Current Affairs In Hindi 7rd February 2021

Current Affairs In Hindi 7rd February 2021

Daily Current Affairs In Hindi For Competitive Exam

Top Headlines

  • यूनिसेफ और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच हुआ कोविड-19 टीकों के लिए दीर्घकालिक आपूर्ति समझौता
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत वित्त वर्ष 2020 तक 1.75 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया गया
  • न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ब्रूस टेलर का निधन
  • बाईडेन ने ट्रम्प के जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के आदेश को रोका
  • भारत सरकार ने ब्रह्मोस, तेजस, एस्ट्रा मिसाइल सहित 156 रक्षा उपकरणों के निर्यात को दी मंजूरी
  • मौद्रिक नीति की समीक्षा: रेपो दर 4% पर अपरिवर्तित
  • रिलायंस को अमेरिका से मिला दुनिया का पहला 'कार्बन-न्यूट्रल' तेल
  • अजय सिंह ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के प्रमुख के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया
  • 15 वें वित्त आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, स्वास्थ्य खर्च 8% से अधिक बढ़ोतरी की सिफारिश
  • 5 में से 1 भारतीय नावेल कोरोनोवायरस के संपर्क में : ICMR के सीरो सर्वेक्षण का खुलासा

Best Online Courses Website:- Visit Now

Questions And Answers

1. हाल ही में किस प्रसिद्ध इतिहासकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर : द्विजेंद्र नारायण झा


2. भारत ने हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक में किस देश के साथ भाग लिया?

उत्तर: बहरीन


3. ब्रांड मूल्यांकन के बारे में बताने वाली कंपनी ‘डफ ऐंड फेल्प्स’ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में किसको भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर: विराट कोहली


4. किस देश ने फरवरी 2021 में हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) के रक्षा मंत्रियों के कॉन्क्लेव की मेजबानी की?

उत्तर : भारत


5. आरबीआई ने 05 फरवरी 2021 को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?

उत्तर : चार प्रतिशत (4%)


6. डोमिनिक ओंगवेन, जिसे अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने युद्ध अपराधों के लिए दोषी ठहराया था, किस देश से है?

उत्तर: युगांडा


7. अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Human Fraternity Day) किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर: 4 फरवरी


8. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) में किस प्रौद्योगिकी उद्यमी को नियुक्त किया गया है?

उत्तर: श्रीधर वेम्बु

sponsored by:- eTuitionClasses

Comments

Popular posts from this blog

Offshore Wind Power Prepares to Set Sail

Financial Planning Organization Promotes Diversity at Annual Summit

Current Affairs In Hindi 3rd February 2021